माननीय विधायक टीकमगढ़ यादवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 30/04/2025 को विकास योजना अंतर्गत पुलिस लाइन टीकमगढ़ में “टीन सेड” का लोकार्पण किया गया उक्त टीन सेड का निर्माण टीकमगढ़ विधायक माननीय यादवेन्द्र सिंह द्वारा विधायक निधि से ₹9.93 लाख की राशि स्वीकृत कर किया गया ।
🔺उक्त टीनशेड का उपयोग पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण,कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु किया जाएगा ।
🔺उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका टीकमगढ़ अध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान (पप्पू मलिक) ,एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,सूबेदार उत्तम सिंह ,पुलिस अधिकारी/कर्मचारी,शहर के गणमान्य नागरिक सहित बच्चे शामिल हुए ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट