पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर महिलाओं के सम्मान,सुरक्षा एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु “नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा “ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना /चौकी क्षेत्र में वर्ग अनुसार महिला सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है ।
🔺इसी तारतम्य में थाना देहात में फूलन देवी अहिरवार उम्र 70 वर्ष निवासी भगतनगर कॉलोनी ने अपने बच्चे व नाती द्वारा परेशान करने ,खाना पीना नहीं देने संबंधी शिकायत थाना पर की थी।
🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से संचालित “सहारा “ अभियान में देहात पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदिका से चर्चा की जो काफी वृद्ध एवं समस्या से परेशान थी । असहाय महिला की समस्या को सुनकर उनके परिवार के सदस्यों को वृद्ध महिला के भरण पोषण करने व परेशान न करने की समझाइस दी गई साथ ही देहात पुलिस द्वारा खाना पीना खिला कर उनके घर भगतनगर कालोनी पहुंचया गया ।
🔺पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही पर बुजुर्ग महिला ने धन्यवाद दिया एवं आमजन द्वारा सराहना की गई ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट