दिनांक 27.04.2025 को फरियादी शहादत पिता स्व. दाम खां उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 चूड़ी मार्केट पलेरा थाना पलेरा ने थाना में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि मैं किराने का व्यवसाय करता हूँ दिनांक 26/04/25 को मेरी पत्नी व बच्चे घर का ताला लगा कर गडरपा कुआं पलेरा में शादी में खाना खाने 08.00 बजे रात में गये थे व 08.45 बजे वापस आये बाहर का ताला खोला तो दरवाजा की कुंदी अन्दर से बंद थी तो पत्नी ने मुझे सूचना दी । मैं घर पहुँचा और बड़े भाई के घर से चढ़कर अपने छत से अन्दर गया दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर के कमरे का ताला का कुन्दा टूटा था और लोहे की टंकी का ताला का कुंदा टूटा पड़ा था एवं हरे रंग के थैला में रखे ₹1,50,000 नही मिले । उपरोक्त घटना पर थाना पर अपराध क्र० 116/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन– उपरोक्त घटना की सूचना का पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया एवं मामले के के खुलासे सहित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
पुलिस कार्यवाही –
कस्बा पलेरा अंतर्गत हुई चोरी के खुलासे हेतु अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम व अभिषेक गौतम एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र की सहायता एवं पूँछतांछ के आधार पर मामले के संदेही आरोपी फरहान खान पिता शहीद खान उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 12 थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को हिरासत में लिया गया जिससे हिकमत आमली से पूछताछ की गई जिसने चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी करने का कारण सट्टा में पैसा हारना व उधारी बताया ।
जप्त मशरूका – ₹1,50,000 नगद
आरोपी की जानकारी–
- फरहान खान पिता शहीद खान उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 12 थाना पलेरा जिला टीकमगढ़(म.प्र.)
सराहनीय भूमिका–
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उनि. संतोष सिंह गौड़, सउनि फूलचन्द्र बौद्ध, प्रआर० 132 रमाशंकर कुशवाहा, प्रआर. 92 ध्रुव पटेरिया, , आर0 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 138 ललित कुशवाहा, आर.406 रामप्रकाश अहिरवार, आर. 511 बृजेन्द्र, आर. 265 अजय अहिरवार, आर. 702 अजय अहिरवार, आर. 478 नरेन्द्र पटेल, आर0 439 रामकृष्ण कुर्मी, आर. 503 ज्ञानसिंह सेंगर, चालक आर. 718 सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट