पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा “परी अभियान “ अंतर्गत शहर के गुरुकुल स्कूल में जूडो-कराटे की प्रशिक्षु बच्चियों के बीच जाकर दी समझाइश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई दिनांक 28/04/2025 को “परी अभियान” अंतर्गत शहर के गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे जहाँ जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुलाक़ात की उनके द्वारा प्रशिक्षण में सुरक्षा की विभिन्न विधाओं की जानकारी ली साथ ही प्रशिक्षु बच्चियों को समझाइश दी गई व बच्चियों द्वारा सीखे प्रशिक्षण का प्रदर्शन देखकर प्रशिक्षु ,प्रशिक्षक एवं संस्था के कार्यों की सराहना की गई ।

🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षु बच्चियों,प्रशिक्षक,अभिभावकों को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा के मानक अनिवार्य रूप से अपनाने हेतु समझाईस दी गई साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला हेल्प लाइन के संबंध में पंपलेट भी वितरित करवाए गए एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

🔺कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अवगत कराया गया ।

🔺उक्त कार्यक्रम में दिलीप पांडे डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा, राहुल कटरे एसडीओपी टीकमगढ़ , प्रदीप यादव जिला वैज्ञानिक अधिकारी,विशाल मालवीय रक्षित निरीक्षक, कनक सिंह रक्षित निरीक्षक, कैलाश पटेल यातायात निरीक्षक, पंकज शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी, मयंक नगायच साइबर प्रभारी, प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा , आरक्षक मानसी तिवारी महिला सुरक्षा शाखा सहित गुरुकुल स्कूल प्रिंसिपल रवि अग्रवाल, पूनम अग्रवाल ,प्रशिक्षक अंजली भटनागर उपस्थित रही ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *