पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 29/04/2025 को जिला अस्पताल टीकमगढ़ में मरीजो एवं उनके परिजनों की पेय जल आपूर्ति हेतु स्थापित निःशुल्क प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं परिसर में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को पेय जल वितरित किया ।
🔺भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मानव सेवा में कार्यरत मातृ शक्ति संगठन द्वारा उपरोक्त निःशुल्क प्याऊ को स्थापित किया गया है ।
🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा निःशुल्क प्याऊ के माध्यम से मानव सेवा करने में तत्पर मातृ शक्ति संगठन के प्रबन्धन एवं सदस्यों के कार्य की सराहना की साथ ही टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया ।
उपरोक्त अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, उप निरीक्षक मयंक नगायच,प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, आरक्षक मानसी तिवारी सहित पुलिस बल एवं मातृ शक्ति संगठन से श्रद्धा चौहान, मधु मिश्रा, शिवांगी पाठक, जया सिंग बुंदेला , सीमा पटेल, संध्या सोनी,रानू सेन,किरण शर्मा ,आशु जैन,पिंकी वत्तरा ,कल्पना शर्मा,अनीता शर्मा ,रक्षा मिश्रा ,अंकुर साहू,सौरव तिवारी,पर उपस्थित रहे ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट