पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा “बाल विवाह रोकथाम “ हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

आज दिनांक 27/04/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कृषक सहयोग संस्थान द्वारा संचालित जागरूकता रथ को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया रवाना*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 27/04/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से “बाल विवाह रोकथाम “ हेतु कृषक सहयोग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता हेतु रवाना किया गया ।

🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु उक्त जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है इसके माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि लड़की की 18 वर्ष से कम उम्र एवं लड़के की 21 वर्ष से कम उम्र में शादी न की जाए ,बाल विवाह के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा कानून बनाया गया है जिसमें बाल विवाह में शामिल सभी परिवारजन पर वैधानिक कार्यवाही कर जेल पहुंचाया जा सकता है ।
अतः भारत को बाल विवाह मुक्त कराने हेतु आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ के माध्यम से बाल विवाह की सूचना नजदीकी पुलिस थाना एवं संबंधित संस्था को देने की अपील की गई ।

🔺इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,उप निरीक्षक मयंक नगायच,सहायक उपनिरीक्षक अजय मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं एनजीओ संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *