इसी तारतम्य में आज दिनांक 23/04/2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिभा सम्मान अभियान अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टीकमगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ राजेश कौशल के पुत्र सिद्धार्थ कौशल का यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में चयन होने पर सम्मानित किया गया ।
▫️उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सिद्धार्थ कौशल को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धि पर प्रमाण पत्र एवं पुलिस मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं मुंह मीठा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई ।
▫️ पुलिस अधीक्षक द्वारा सिद्धार्थ से उनकी सफलता के सफ़र पर चर्चा करते हुए उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी ,योजना के संबंध में चर्चा की गई ।
नोट– कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चयनित प्रतिभागी सिद्धार्थ एवं उनके पिता की दूरभाष से पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार से बात कराई जिसमें उनके द्वारा सिद्धार्थ एवं उनके पिता को उपलब्धि पर बधाई दी गई ।
उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा,स्टेनो रत्नेश तिवारी,उप निरीक्षक मयंक नगायच सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट