पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में दिनांक 19/04/2025 को महिला थाना पुलिस द्वारा लैला मजनू अभियान के पीजी कॉलेज टीकमगढ़ पार्क के आस-पास के संदिग्ध स्थानों पर घूम रहे मजनुओं/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई व घूमने का वैध कारण न बता पाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई।होटल, लॉज ,धर्मशाला,उपवन पार्क, पिकनिक स्पॉट ,तालाब आदि पर लगातार औचक पेट्रोलिंग की जा रही है ।पकड़े गए मजनुओं के अभिभावकों को बुलाकर समझाइस दी जा रही है ।
अभी तक 391 से अधिक मजनुओं पर वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है ।
उपरोक्त कार्यवाही में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता ,उप निरीक्षक धनवंती,महिला प्रधान आरक्षक रामसखी,नूरजहां,प्रधान आरक्षक अवधेश खटिक,आरक्षक प्रदीप रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लैला मजनू अभियान के अंतर्गत मजनुओं पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट