भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ एक विभागीय बैठक उप संचालक कृषि कल्याण एव विस्तार अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिसमें सर्वप्रथम कृषि विभाग द्वारा जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बाद में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। शुरुआत में बल्देवगढ़/ खरगापुर वरिष्ठ ब्लाॅक क़ृषि विकास अधिकारी महक खत्री ने बिभाग की योजनाएं जो ब्लाॅक में दी गई की जानकारी दी साथ ही ब्लाॅक में 24 के स्थान पर सिर्फ 9 ही कर्मचारी फील्ड पर है इसके बाद जतारा एस ए डी ओ अनुराग तिवारी ने कहा कि हमारे अधिकार क्षेत्र में जतारा, मोहनगढ़, दिगौड़ा व लिधौरा चार तहसीले है जिनमें 28 में सिर्फ 5 ही फील्ड के कर्मचारी है इसके बाद पलेरा से रमाकांत लोधी ने व टीकमगढ़ पर के. पी. अहिरवार ने अपनी अपनी जानकारी जिलाध्यक्ष को दी। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग प्रतिभा दुबे ने कहा है कि किसान को सिर्फ खरीफ व रवी की फसल पर ही निर्भर नही रहना चाहिए बल्कि कई और भी कार्य फलदार बाग बगीचा का रोपण कर, फूलों की खेती कर, सब्जियों का उत्पादन कर व देशी पशु पालन कर, डेयरी का उत्पादन कर ऐसे आय के कई विकल्प है जिनसे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेगा इसके क़ृषि विभाग की जानकारियां प्रत्येक किसान तक पहुँचाना मुश्किल हो रहा है विभागीय वार्तालाप के अंतिम चरण में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने कहा कि हम विभाग के साथ मिलकर काम करने वाले है जिससे सरकार की योजनाएं सभी किसानों तक पहुंच सके। इस विभागीय बैठक में मृदा प्रशिक्षण दिनेश कुमार जाटव, आत्मा परियोजना से भरत राजवंशी, जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा, जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, मोहनगढ़ दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष, दिगौड़ा तहसील उपाध्यक्ष ग्यासी रैकवार सहित सभी विभागीय कार्मचारी मौजूद रहेl
मनीष सोनी की रिपोर्ट