पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में खिरिया पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राहुल कटरे के मार्गदर्शन में संपत्ति संबधी अपराधो में संपत्ति बरादगी एवम आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में चौकी खिरिया (थाना कोतवाली) के अप0क्रमांक 25/25 धारा 303(2) बीएनएस के फरार संदेही रिंकू उर्फ आशाराम यादव की पतारसी एवम चोरी गई मसरुका की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली श्री पंकज शर्मा द्वारा चौकी प्रभारी खिरिया उप निरी0 रामसेवक झा के नेतॄव में प्रधान आरक्षक संजीव यादव ,प्रधान आरक्षक राकेश घोष , अरविंद सिंह, भूपेंद्र सिंह की पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनाक 03/04/25 को मुखबिर सूचना पर संदेही रिंकू उर्फ आशाराम तनय जयराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम सूरजपुर थाना कोतवाली को ग्राम सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी गई विधुत मोटर कीमती 10000 रुपये की बरामद की गई ।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पंकज शर्मा, चौकी प्रभारी उनि रामसेवक झा ,प्र0आर0 राकेश सिंह घोष, संजीव यादव, आर0 अरविंद सिंह, भूपेंद्र सिंह, संतोष, एनआरएस नत्थू की सराहनीय भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *