भारतीय किसान संघ सदैव किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाता आ रहा है एवं निरंतर किसान हित में कार्य करता आ रहा है भारतीय किसान संघ ने किसानों की गेहूं विक्रय की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी व राजेंद्र श्रीवास्तव के साथ मिलकर जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, टीकमगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लोकेन्द्र सिंह सरल व टीकमगढ़ मंडी सचिव के नाम राहुल तिवारी को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओ से अवगत कराया। भारतीय किसान संघ ने कहा कि आगामी समय में मण्डी किसानों को जगह जगह न रोका जाए।, प्राइवेट बेयर हाउस में बारदाने के नाम पर गेंहूं की अधिक बसूली बंद की जाए।, प्राइवेट गोदामों के कांटे की समय समय पर जांच की जाए, किसानों के लिए प्रत्येक केंद्र पर पीने के पानी तथा बैठने के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था की जाए। , कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ को शीघ्र शुरु कराया जाए जिससे किसानों के गेहूं का विक्रय किया जाए, जिले की जो मण्डियां जतारा, पलेरा व खरगापुर बंद पड़ी है इसको को चालू कराया जाए व डाक द्वारा खरीदी की जाए, पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराये जाए। , एक दिन में कम से कम 15-20 किसानों का गेहूं तौला जाए। , तुलाई केंद्र से किसानों का माल बेयर हाउस में जल्द जमा कराया जाए जिससे भुगतान में विलंब न हो।, प्रत्येक केंद्र पर कांटों की संख्या कम से कम 4 हो।, कोई भी केंद्र पर पल्लेदार द्वारा पल्लेदारी लेने पर कार्यवाही हो, सर्वेयर द्वारा गेहूं को गुणवत्ताहीन बताकर किसानों से पैसा बसूला जाता है इसे रोका जाए, गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य से कम पर न हो। , व्यापारियों के प्रकरण का प्रशासन अपने स्तर पर निराकरण करे, निराकरण न होने की स्थिति में किसानों के अनाज का विक्रय किया जा सके, मंडी के पहुंच मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए।, मंडी में जो वाहन जप्त पड़े है उन्हे अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाए।
मनीष सोनी की रिपोर्ट