थाना दिगोड़ा द्वारा दिनांक 30/03/25 को की गई रेड कार्यवाही में जुआ खेलते 08 आरोपियों को पकड़ा*
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
▫️इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में ,थाना दिगोड़ा प्रभारी उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरिजन बस्ती ग्राम बमहोरी में छापामार कार्यवाही कर जुआ खेलते 08 आरोपियों सोनू अहिरवार,करन अहिरवार,जितेन्द्र कुमार जैन,शिवचरण अहिरवार,राकेश अहिरवार,अरुण उर्फ दीपक अहिरवार,पुष्पेंद्र अहिरवार निवासी बमहोरी एवं मनीराम अहिरवार निवासी शुक्लान टोरिया बछोड़ा खिरक को 52 तांश के पत्ते से हारजीत का दांव लगाते कुल ₹6230/- के मशरूका सहित पकड़ा गया जिस पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना दिगोड़ा में अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
🔺उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी,सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह,प्रधान आरक्षक विजय सिंह घोष,आरक्षक कपिल शर्मा सहित थाना दिगोड़ा स्टाफ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जुआ के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट