दिनांक 27.03.25 को एक युवती के द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पिता रूद्रप्रताप सिह के द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया पीडिता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 62,68a,64(2) (F), 115(2), 74 बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
⏺️अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 27.03.25 को उपरोक्त अपराध के आरोपी रूद्रप्रताप सिह नि० सिविल लाईन टीकमगढ को गिरफतार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी० पंकज शर्मा, उपनिरी० सुरेन्द्र सिह प्र०आर० रतीराम, आर० अजय की विशेष भूमिका रही है ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट