श्री मान जी पी.जी. कॉलेज टीकमगढ़ के प्रोफेसर डॉ. धनीराम अहिरवार, डॉ.मुकेश के निर्देशन में पी.जी.कॉलेज टीकमगढ़ के छात्रों द्वारा कस्बा बुडेरा के शासकीय हा.से. स्कूल में NSS( राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप का संचालन किया जा रहा है जिसके निर्देशक प्रोफेसर डॉ. धनीराम अहिरवार, डॉ.मुकेश द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा अभियान के तहत थाना परिसर बुडेरा में स्वक्षता कार्यक्रम रखा गया था जो आज दिनांक 25/03/25 को कैंप के छात्रों एवं थाना बुडेरा के स्टाफ द्वारा थाना परिसर बुडेरा में साफ सफाई की गई एवं थाना प्रभारी उ.नि. अंकित द्विवेदी द्वारा छात्रों को जीवन में स्वक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा के महत्व के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी उ.नि. अंकित द्विवेदी द्वारा पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. धनीराम अहिरवार, डॉ.मुकेश एवं छात्रों का उचित सम्मान किया गया।
मनीष सोनी की रिपोर्ट