घर जला प्रशासन ने मुंह मोड़ा मानवीय संवेदना समिति ने दिया सहारा

टीकमगढ़ शहर के नरइया मोहल्ला निवासी शांति रजक के मकान में बीते 20 फरवरी को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी जिसमें गरीब शांति रजक का घर पूरी तरह जल गया घर में रखा राशन का सामन सहित पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई पीड़ित महिला शांति रजक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई पर प्रशासन की ओर से मदद के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ ऐसे में in 7 news की खबर देख मानवीय संवेदना समिति ने गरीब शांति रजक की मदद करने की पहल करते हुए गरीब परिवार की राशन सहित समस्त जरूरत का सामान देकर पीड़ित शांति रजक को राहत प्रदान की साथ ही पीड़ित महिला शांति रजक के ऑपरेशन के खर्च का भी जिम्मा उठाने का भरोसा दिया ज्ञात हो कि शांति रजक कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिसको लेकर डॉक्टर ने महिला को ऑपरेशन की सलाह दी थी गरीब शांति रजक ने मेहनत मजदूरी करके कुछ रपए ऑपरेशन के लिए जोड़ कर रखे थे आगजनी के चलते महिला ने जो कुछ पैसे जमा किए थे वह भी जल कर खाक हो गए थे ऐसे में शांति रजक के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था in 7 news ने महिला की दर्दनाक कहानी प्रमुखता से प्रकाशित की थी
प्रशासन से मदद न मिलने के चलते महिला निराश थी आज जब मानवीय संवेदना समिति के सदस्य महिला के घर राहत सामग्री लेकर पहुंचे तो महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई मानवीय संवेदना समिति के अध्यक्ष मणिराम कठेल ने जब महिला के ऑपरेशन की जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया तो स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना समिति के फैसले का स्वागत करते हुए समिति का आभार प्रकट किया
अब देखना यह है कि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित परिवार की मदद के लिए गंभीरता दिखाते हैं या नहीं


In 7 news के लिए मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *