पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई* के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु निरंतर पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है ।
♦️इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बुडेरा उप निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के द्वारान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तस्दीक करने पर आरोपी भरत यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 22 साल निवासी डिकोली को 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के अवैध रूप से रखे पाया गया जिसे जप्त कर थाना बुड़ेरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 25/27 का कायम किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
♦️ उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अंकित दुवे, सउनि० रतिराम कोंदर, प्रआर० 349 विजय वर्मा प्रआर० 134 हरप्रसाद प्र0आर0 553 मनोज कुमार प्र0आर0 556 मुन्नालाल आर0 448 अंकित द्विवेदी आर0 459 ऋषि प्रताप सिंह आर0 467 चन्द्रभान राजपूत आर0 541 अनिल आर0 510 पन्नालाल आर० चालक 66 दीपचन्द्र मआर० 345 अनुशा बुन्देला मआर० 315 सुनीता अहिरवार, मआर0 246 मोहिनी खंगार का सराहनीय योगदान रहा।
मनीष सोनी की रिपोर्ट