टीकमगढ़| भारतीय जैन मिलन जैन समाज की राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसमें पूरे देश में सदस्य है। जैन मिलन की बैठक हर माह आयोजित की जाती है जिसमें समाज के एवं राष्ट्र से संबंधित विषयों पर विचार मंथन होता है। भारतीय जैन मिलन राष्ट्र और समाज के प्रति निस्वार्थ भावना से सेवा करता है। जैन मिलन की इकाई देश के विभिन्न हिस्सों में संचालित है। टीकमगढ़ में भी भारतीय जैन मिलन अपना कार्य संचालित करती है। इसी क्रम में आज भारतीय जैन मिलन की बैठक समाजसेवी सुनीता अमिताभ जैन के निज निवास चैतन्य सदन सैल सागर चौराहा पर आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुनीता अमिताभ जैन ने बताया कि जैन मिलन की बैठक आज दिनांक 25/02/25 को जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर भगवान मुनिसुब्रत नाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर मेरे निज निवास पर आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम भगवान के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया जिसके बाद भक्तांबर जी का पाठ किया। उसके बाद भारतीय जैन मिलन का दिनांक 02/03/25 को होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में चर्चा हुई और राष्ट्रीय अधिवेशन को सफलता से पूर्ण करने के संबंध में रूप रेखा तैयार की गई। इस बैठक में मिलन की अध्यक्ष रेशु सेठ, मंत्री ज्योत्सना जैन, आशा धमाशिया, लता पोतदार, रोली जैन, भारती पोतदार, संगीता जैन, ज्योति जैन, नम्रता जैन, सुलोचना जैन, प्रमिला जैन, सुनीता जैन एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट