टीकमगढ़ दिनांक 23 फरबरी को जिला औषधि विक्रेता संघ के चुनाव स्थानीय सिल्वर स्टेट रिसॉर्ट में संपन्न हुए जहां अध्यक्ष पद के लिए विकाश अग्रवाल गोयल मेडिकोज अपने प्रतिद्वंदी दीपक मोदी मोदी केमिस्ट को एकतरफा मुकाबले में 160 मतों से हराकर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए
वहीं विनय जैन विनय मेडिकोज ने भी अपने प्रतिद्वंदी अमित शास्त्री दिनेश मेडिकल एजेंसीज को 166 मतों के भारी अंतर से हरा लगातार चौथी बार सचिव निर्वाचित हुए
कोषाध्यक्ष पद पर उलटफेर करते हुए अनुपम जैन अनुपम मेडिकोज ने दो बार से चुनाव जीत रहे ज्ञान चंद जैन ज्ञान मेडिकोज को कड़े मुकाबले में 9 मतों से शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की पी आर ओ पद पर भरत भंडारी निर्वाचित हुए वहीं ऑडिटर के पद पर जिनेन्द्र जैन विजयी हुए
चुनाव संपन्न होने के उपरांत जिले भर से आए केमिस्ट साथियों ने विजयी पदाधिकारियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया
मनीष सोनी की रिपोर्ट