पालनपुर/अहमदाबाद 21 फरवरी 2025। भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय 14वें अखिल भारतीय अधिवेशन का अहमदाबाद के पालनपुर स्थित सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। अखिल भारतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने किसान संघ के अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र की उपस्थिति में हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित किया। सुमन बेरी ने कहा कि 2047 विकसित भारत के निर्माण में कृषि व किसान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। द्वितीय दिन भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक, वर्तमान अध्यक्ष श्री बद्री नारायण चौधरी जी व महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र जी ने पिछले कार्यकाल में सभी के सहयोग पर आभार जताया और अखिल भारतीय कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। इसके बाद अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जिसमें तेलंगाना के के सांई रेड्डी को अखिल भारतीय अध्यक्ष व उड़ीसा के मोहिनी मोहन मिश्र को अखिल भारतीय महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद 400 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली गई। तृतीय दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख व किसान संघ के पालक अधिकारी श्री रामलाल जी का सभी को मार्गदर्शन मिला। इस प्रतिनिधि सभा में प्रांतों व प्रदेश के पदाधिकारी व सभी राज्यों के 600 जिलों से भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट