जर्मनी से कल्चरल और एजुकेशनल टूर पर आयेगे पर्यटक- प्रमुख सचिव शुक्ला

जर्मन ट्रैवल एसोसिएशन (DRV) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश के पर्यटन बाजार में विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शेव शेखर शुक्ला से एमपी टूरिज्म बोर्ड में भेंट कीl प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय फेमिलियराइजेशन (FAM) टूर के तहत राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और अनुभवों का अनुभव करने आया है।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का यह टूर जर्मनी ट्रैवल एसोसिएशन के साथ प्रदेश के ट्रैवल और टूर ऑपरेटर्स के समन्वय को बढ़ाएगा। जर्मनी से आने वाले पर्यटकों की रुचि अनुरूप प्रदेश के ट्रैवल और टूर ऑपरेटर ट्रैवल प्लान बनायेगे। प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से जर्मनी से कल्चरल और शैक्षणिक टूर के माध्यम से पर्यटकों को मध्यप्रदेश आमंत्रित किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जर्मन ट्रैवल एसोसिएशन (DRV) के अध्यक्ष श्री नॉर्बर्ट फिबिग और राजनीतिक मामलों एवं आउटबाउंड ट्रैवल प्रमुख श्री वोल्कर एडम्स कर रहे है। अन्य सदस्यों में अर्न्स्ट कोल्सपेरगर (स्टूडियोसस रेज़ेन), फेलिक्स विल्के (लर्नईडे एर्लेबनिसरेज़ेन) और सोंगुल गोक्टास-रोसाती (बेंटूर रेज़ेन) है। प्रतिनिधिमंडल को विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका, साँची, खजुराहो, ट्राइबल म्यूजियम, ओरछा,  तथा पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल को मध्यप्रदेश के गंतव्य स्थलों, सतत पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, साहसिक और आध्यात्मिक पर्यटन पर प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में प्रमुख होटल व्यवसायियों और स्थानीय टूर ऑपरेटरों सहित प्रबंध संचालक पर्यटन निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

एम डी एस चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *