स्वस्थ रहे टीकमगढ़ की मुहिम पर द्वितीय शुद्ध जैविक हाट बाजार का किया गया आयोजन।

भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की पहल पर जिला कलेक्टर अबधेश शर्मा के सहयोग से शुद्ध जैविक हाट बाजार की शुरुआत 12 जनवरी 2025 को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि द्वारा की गई थी जिसमें प्रत्येक रविवार को शुद्ध जैविक हाट बाजार का लगना तय हुआ था इसी श्रृंखला में सर्किट हाउस के बगल में अस्पताल चौराहे के पास किया जाना तय किया गया इस हाट बाजार में शुद्ध देशी गाय के गोबर को खेत में डाल कर, जीवामृत, घनजीवामृत, ब्रह्मास्त्र,नीमास्त्र जैसी देशी पद्धति से उगाई गई जैविक साख सब्जियों की हाट बाजार में विक्रय करना ही नहीं बल्कि आमजनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर निरोगी बनाये रखना भी हैं इस हाट बाजार में विभिन्न ग्रामों से आये किसान बन्धु अपनी शुद्ध साख सब्जी में देशी आलू, टमाटर, मूली, अदरक, सेम, मिर्ची, धनिया, पालक, बैगन, अरबी, हल्दी, रतालु, व स्व सहायता समूह द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के उत्पाद, केन बेतवा महिला फार्मर कंपनी द्वारा उत्पादित शुद्ध सरसों तेल, मूंगफली तेल, अरहर डाल अन्य उत्पाद, लगाये गए। इसमें हम आप सबकी यह जिम्मेदारी होती हैं कि किसान के जैविक उत्पादों की जानकारी घर घर तक पहुंचाना हैं शुद्ध खाये निरोगी रहे। घर का पैसा घर में रहे । इस हाट बाजार में किशन लाल कुशवाहा नचनवारा, बालकिशन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा , प्रेम कुशवाहा, अरविंद्र कुशवाहा सपोन, श्यामविहारी कुशवाहा जतारा, रजनी नानोटकर टीकमगढ़, रौनक मशरूम फार्म टीकमगढ़ से आदि उपस्थित रहे जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला पदाधिकारियों में जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेंद्र सिंह घोष, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा, जिला जैविक प्रमुख संतोष राजपूत, टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपसंचालक रोहित आनंद, आत्मा परियोजना कृषि विभाग से भरत राजवंशी, हाट बाजार में उपस्थित रहे व जिनकी जिम्मेदारी है कृषि विभाग एवं कल्याण विभाग के उपसंचालक अशोक कुमार शर्मा नदारद रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *