पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में जारी कार्यवाहियां

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के दिशा-निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में चायनीज मांझे के निर्माण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के दौरान संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है।उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चायनीज मांझे के विक्रय और उपयोग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

🔻 इसी तारतम्य में टीकमगढ़ शहर में चायनीज मांझे के विक्रय पर रोक लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शहर के पतंग और मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर चैकिंग की गई।

🔻 दुकानदारों को दी गई समझाइश:-
•दुकानदारों को चायनीज मांझा के विक्रय पर लगे प्रतिबंध की जानकारी दी गई।
•चायनीज मांझा के उपयोग से होने वाले संभावित खतरों, जैसे आमजन, निर्दोष पशु-पक्षियों और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।

🔻 शहरवासियों को यह जानकारी दी गई कि चायनीज मांझा न केवल गंभीर चोटें पहुंचा सकता है, बल्कि यह जानवरों और पक्षियों के लिए घातक है। यदि कोई व्यक्ति चायनीज मांझे का उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *