टीकमगढ़। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराज खेत सिंह खंगार की 885 वी जयंती समारोह धूमधाम से गंजी खाना स्थित प्रतिमा के पास मनाया जाएगा, जिसमें समाज द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से क्षेत्र के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रहेगी, विभिन्न मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, पिछले वर्ष की भांति सुंदरकांड व भजन संध्या रखी जाएगी, साथ ही प्रतिभान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि माता गजानन गढ़कुडार के चरण सेवक महाराजा पृथ्वीराज चौहान के प्रमुख सामंत महाराज खेत सिंह खंगार जी की इस वर्ष 885 वीं जयंती मनाने की तैयारियां युवाओं में जोरों पर है। जिसमें रहे युवा देवेंद्र सिंह दाऊ,मेडी अशोक राय,संजय राय, बृजेंद्र राय, सतेंद्र राय, प्रशांत राय ,शिवम राय ,श्रीकांत राय , विक्रम राय, मोहित खंगार, सत्यम राय, हर्ष खंगार, राजा राय, आदित्य खंगार , हिमांशु राय और सभी युवा समाजसेवी उपस्थित हुए।
मनीष सोनी की रिपोर्ट