देश की इकलौती राजधानी, जिसके आंगन में बना टाइगर रिजर्व : सीएम डॉ मोहन यादव

पूरे देश में मप्र ऐसा राज्य है, जिसकी राजधानी के आंगन में ही टाइगर रिजर्व स्थापित किया गया है। प्रदेश का यह आठवां टाइगर अभ्यारण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही आसपास के कई जिलों के लिए आनंद और रोमांच के क्षण भी मुहैया करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को रातापानी अभ्यारण के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात कही। वे कार्यक्रम में मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे। प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम को उन्होंने आनंददायक, रोजगारपरक और वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।

टाइगर दुनिया का एकमात्र वन्य प्राणी, जो अपना भोजन खुद शिकार के माध्यम से जुटाता है। खुद की निगरानी में रखता और खाता है। इसका जीवन इंसान को कई प्रेरणा देता है।

मप्र वन्य प्राणी संपदा के संरक्षण वाला प्रदेश बन गया है। जहां 8 अभ्यारण आकार ले चुके हैं। जल्दी ही इनकी संख्या 9 हो जाएगी।

रातापानी अभ्यारण से आसपास के 3 जिलों को फायदा मिलेगा। यह प्रदेश के बाशिंदों के लिए भी आनंद के पल लेकर आएगा।

मोटर साइकिल यात्रा भी एक अभूतपूर्व आनंद का क्षण, यह एक नई तहरीर है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मार्गदर्शन और सहयोग से मप्र विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सरकार अधिकार के जितने भी काम हैं, वह निरन्तर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा का स्वागत और आभार। जिन्होंने वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म में स्वतंत्रता के इस नायक को पर्दे पर जीवंत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *