पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में दिनांक 06/12/2024 को महिला थाना पुलिस द्वारा लैला मजनू अभियान के अतर्गत उपवन पार्क टीकमगढ़ के आस-पास के संदिग्ध स्थानों पर घूम रहे मजनुओं/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई व घूमने का वैध कारण न बता पाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई।होटल, लॉज ,धर्मशाला,उपवन पार्क, पिकनिक स्पॉट ,तालाब आदि पर लगातार औचक पेट्रोलिंग की जा रही है ।पकड़े गए मजनुओं के अभिभावकों को बुलाकर समझाइस दी जा रही है ।
अभी तक 110 से अधिक मजनुओं पर वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लैला मजनू अभियान के अंतर्गत मजनुओं पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट