पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में जारी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी द्वारा अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जतारा बायपास तिराहा टीकमगढ रोड पर घेराबंदी की गई मुखबिर सूचना अनुरूप सफेद रंग की फोर व्हीलर गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया और बैरवार मुहारा रोड पर गाडी को रोककर गाडी को चैक किया गया जिसमें 35 पेटी देशी शराब रखी हुई मिली। वाहन चालक द्वारा शराब के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। तब 35 पेटी अवैध देशी मदिरा के 1750 क्वार्टर कुल मात्रा 315 लीटर कीमती 1,79,000 रूपये मय गाडी फोर्ड फिगो फोरव्हीलर वाहन क्रमांक UP 14 BU 0056 के जप्त की गई।
आरोपी प्रसन्न चौबे निवासी ग्राम धामना थाना दिगौडा को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध थाना जतारा में दर्ज किया गया है।

🔻 सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी जतारा, प्रआर0 117 नरेन्द्र लोधी, आर० 43 मनोज सविता, आर0 640 राघवेन्द्र रावत, आर0 632 रूपेश दीक्षित, प्रआर० चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *