टीकमगढ़ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा

घटना का संक्षिप्त विवरण– फरियादी अनीशा बेगम सिद्दीकी जैन मंदिर के पास जतारा की रहनें वाली है। इनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा जतारा में खाता क्रमांक – 11255102079 संचालित है। दिनाँक 09.02.23 को समय सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच प्रार्थिया के मोबाईल नंबर 9644232376 एवं 7804001270 पर मोबाईल नं. 9516808558, 9155834245, 8272984382 एवं 6269260255 से फोन आये और बोले कि आपका इनाम निकला हैऔर प्रार्थिया से धोखा धङी कर इसके उपरोक्त खाता क्रमांक 11255102079 से लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। जतारा पुलिस द्वारा उक्त घटना पर अपराध क्र. 202/23 धारा 420 भादवि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से कई बैंक खाते एवं मोबाईल नंबरों का विष्लेशण कर आरोपियों का पता लगाकर दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ़्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण – पंजाब नेशनल बैंक खाता क्रमांक 2129100100007892 का
धारक आरोपी योगेश मेहरा पिता गंगाराम मेहरा उम्र 30 बर्ष निवासी 3100 शिवाजी बाङा बरखेडा पठानीं हुजूर भेल भोपाल एवं
कैनरा बैंक खाता क्रमांक 110099619093 का धारक आरोपी देव यादव पिता देवेन्द्र यादव उम्र 22 बर्ष निवासी मकान नंबर 04 गली नं. 02 राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बरखेड़ी भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। जिन से प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में पूंछतांछ कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी, उनि.- मयंक नगाईच, के. एस. ठाकुर, आर.एल. कौल, प्र.आर.- रहमान खान, अमरचंद्र, नरेन्द्र राजपूत, आर.- राजुवीर, राघवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दिनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *