थाना चंदेरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

घटना का संक्षिप्त विवरण* –
दिनांक 2.12.24 को फरियादी रमेश अहिरवार पिता कूरे अहिरवार उम्र 45 साल निवासी बापूनगर चंदेरा ने थाना चंदेरा में आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30/11/24- 1/12/24 के मध्य रात्रि मैं अपने परिवार के साथ खेत पर पानी देने के लिये गया था घर पर ताला लगा था दिनांक 1/12/24 को सुबह घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा था घर के अन्दर रखा जेवरात बगसिया में सोने का मंगलसूत्र पुरानी इस्तमाली 4.50ग्राम कीमती 20000, सोने की कान के टाक्स पुरानी इस्तमाली एक जोडी 5 ग्राम कीमती 22000 रु. चांदी की हाफ पेटी 200 ग्राम पुरानी इस्तमाली कीमती 18000 रु., सोने नाक की नथनी पुरानी इस्तमाली 5000 रु. , लाकेट बीजासन सोने का 10000 रु. नगदी पैसे 10000 रु. का घर का ताला तोडकर अन्दर से रखे, सोने चांदी एवं नगदी कुल कीमती 85000/- रु. का माल मशरुका कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना चंदेरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/ 24 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश-
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा उक्त अपराध का खुलासा कर चोरी गये मशरुका सहित आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उनि नीतू खटीक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस की कार्यवाही –
गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से मुख़विऱ की सूचना पर आरोपीगण को भौनाबाग बापूनगर ग्राम चंदेरा को तत्काल गिरफ्तार कर आरोपीगणों जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गया सोने, चाँदी, नगदी सम्पूर्ण मशरूका बरामद कर जब्त किया गया।
तारीका ए वारदात
आरोपियों द्वारा सूना मकान पाकर रात्रि में घर में घुसकर सोने, चाँदी, नगदी चोरी कर ली।

गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-
1.अशोक पिता नंगू अहिरवार उम्र 35 साल ,
2.जशवंत उर्फ जटाउ पिता नगूं अहिरवार उम्र 30 साल निवासीगण भौनाबाग बापूनगर ग्राम चंदेरा
सराहनीय भूमिका – उक्त घटना का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि. रामपाल सिंह परिहार चौकी प्रभारी जेवर, प्र.आर 407 रामचन्द्र नायक , आर. 566 योगेन्द्र, आर 170 काशीराम, आर.124 भारतेन्द्र ,आर. 729 वीरन यादव , म.आर. 663 अंकिता शर्मा, आर. 713 गनेश निरंजन, आर. 715 कपिल परिहार, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर. 667 अरविन्द , आर. 24 राजकुमार, आर. 519 लाखन अर्गल, आर. 393 धीरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *