टीकमगढ़। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्थानीय जिला अस्पताल परिसर की ब्लड शाखा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े स्तर पर रक्तदान किया, जो सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश आवाह्न पर सेवा पखवाड़ा अभियान के निमित्त रक्तदान कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस था जिसको लेकर विशेष रूप से यह कार्यक्रम किया गया क्योंकि रक्तदान महादान माना जाता है और युवा साथी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समाज हित में नया कदम बढ़ा सकता है और युवा मोर्चा के साथी अपनी विचारधारा के अनुसार राष्ट्र प्रथम का भाव रखकर पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में आया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक निर्णय के स्वरूप आज देश विकसित भारत बनने की दिशा में कदम रख चुका है।रक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव, जिला मंत्री मुनेंद्र सेंगर व उत्कर्ष श्रीधर, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, मंडल अध्यक्ष आकाश यादव सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट