कर्नाटक राज्य के बेल्लारी में स्थित एक फर्म की मेल आईडी को हैक करके करोड़ों रूपये के साईबर फ्राड मामले की जांच के लिये कर्नाटक की टीम सीधी में डेरा जमाये हुये है। कोतवाली एवं कर्नाटक के बेल्लारी से आई पुलिस टीम द्वारा सीधी जिले के थाना कुसमी के ग्राम बजवई से आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूंछतांछ की जा रही है। अभी तक एक करोड़ रूपये की रिकवरी हो चुकी है, शेष 1 करोड़ 11 लाख रूपये की रिकवरी के लिये सर्चिंग जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के बेल्लारी स्थित अग्रवाल फर्म की आईडी को साईबर फ्राड्स द्वारा हैक करके एक फर्जी मेल माल लेने वाली कम्पनी को भेजा गया। जिसमें ये मैसेज किया गया कि आगे रूपये का ट्रांसजेक्शन नेक्स्ट एकाउंट में किया जाए। साईबर फ्राड़्स द्वारा जो बैंक एकाउंट भुगतान लेने के लिये भेजा गया था वो सीधी जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम बजवई के अजय जायसवाल पिता वीरेंद्र जायसवाल का था। अजय जायसवाल के बैंक खाते में क्रमश: 2 करोड़ 11 लाख रूपये संबंधित कम्पनी द्वारा भेज दिया गया। कुछ समय बाद मालूम पड़ा कि कम्पनी द्वारा माल तो भेजा रहा है लेकिन उसके बैंक एकांउट में कोई पेमेंट नहीं पहुंच रहा है। दोनों कम्पनियों के बीच जब इसको लेकर चर्चा हुई तो ये जानकारी सामने आई कि अग्रवाल फर्म की आईडी को हैक करके नया फर्जी बैंक एकाउंट नम्बर पेमेंट के लिये भेजा गया था।
इसी फर्जी एकाउंट में 2 करोड़ 11 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। ये जानकारी सामने आने पर अग्रवाल फर्म की ओर से बेल्लारी साईबर सेल मेंं शिकायत दर्ज करायी गई। जिसके बाद बेल्लारी साईबर सेल ने फर्जी बैंक एकाउंट के संबंध में जानकारी एकत्र की तो ये सीधी के अजय जायसवाल का था। बेल्लारी पुलिस द्वारा तत्काल सीधी पुलिस से संपर्क कर करोड़ों के हुये साईबर फ्राड की जांच में सहयोग मांगा गया। इसके बाद बेल्लारी पुलिस टीम भी दो दिन पहले सीधी आकर मामले की तफ्तीश में कोतवाली सीधी पुलिस के साथ जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस टीमों द्वारा एक करोड़ साईबर फ्राड की राशि की रिकवरी की जा चुकी है। शेष 1 करोड़ 11 लाख की राशि के लिये सर्चिंग चल रही है।
अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पूरे फ्रॉड मामले में पुलिस द्वारा दरिमाडोल के एक और भी संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की जा रही है।
कियोस्क और बैंक से निकल गए पैसे
इस पूरे मामले में ‘स्टार समाचार’ को प्राप्त अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले के आरोपी अजय जायसवाल के जिस बैंक खाते में 2 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर होकर आई थी उसके द्वारा इस राशि को अपने बैंक खाते से कई कियोस्क सेंटर्स एवं बैंक की ब्रांचेज से अलग-अलग जगह से इनकैश किया गया था, जिस पैसे को उसने अपने घर में रखा हुआ था, ऐसा बताया जाता है कि कर्नाटक पुलिस द्वारा इन पैसों की बारामदगी की गई है जो इतने अधिक थे कि उनको ले जाने के लिए पुलिस द्वारा इन रूपयों को बोरी में भरकर ले जाना पड़ा।
इनका कहना है
कर्नाटक के बेल्लारी में साईबर फ्राड को अंजाम दिया गया था। बेल्लारी पुलिस को जांच के दौरान मालूम पड़ा कि जिस फर्जी एकाउंट में करोड़ों की राशि भेजी गई है वो सीधी जिले के युवक की है। इसके बाद बेल्लारी पुलिस सीधी पहुंची और यहां की पुलिस के साथ संयुक्त विवेचना की जा रही है। आरोपी युवक से पूंछतांछ की जा रही है।
डॉ.रवीन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी
सीधी सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो