Singrauli News : माध्यम से इंडियन बैंक कियोस्क शाखा का लसरा (नई बाजार ) रावर्टसजंग में हुआ भभ्य उद्घाटन

आज दिनांक 22,08,2024 को मित्र सेवा इंश्योरेंस एण्ड फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इंडियन बैंक कियोस्क शाखा का लसरा (नई बाजार ) रावर्टसजंग में हुआ भभ्य उद्घाटन*
कियोस्क संचालक के रूप में आदिल अहमद को किया गया नियुक्त जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे
इंडियन बैंक ब्रांच मैनेजर नई बाजार, ग्राम प्रधान , सेल्स मैन ऊंच डीह अन्य ग्रामवासी ,मित्र सेवा जोनल मैनेजर जोन मिर्ज़ापुर कान्त वैश्य, मित्रसेवा शाखा प्रबंधक सिंगरौली हेमन्त जी, एवम विशेष, सहयोग ,मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इंडियन बैंक जोनल ऑफिस मिर्जापुर Fi नोडल ऑफिसर भानुप्रताप सिंह ,जिसमे मुख्य सुविधाये उपलब्ध होगी,
ग्राहक का आधार, व एटीएम से पैसा निकलना ,जमा करना ,पैसा ट्रांसफर करना , बचत खाता, आरडी खाता , डेली डिपोजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट, सामाजिक सुरक्षा बीमा , जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना एवम समय समय पर बैंक के निर्देश पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी।

सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *