हर जगह से स्वतंत्रता दिवस की बधाई आई पर मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव जहां के गरीब बच्चों को अपने विद्यालय में झंडा फहराने आजादी का उत्सव मनाने के लिए कीचड़ से जाना पड़ता है।।
यह मामला सतना जिले के मझगवा ब्लाक के कौहारी पंचायत के सरइयन गांव का है जहा हांथ में झंडा लेकर अपने स्कूल जाते है कीचड़ से गुजर कर पर न यहां शिक्षा विभाग की आंखे देख पाती है और न ही पंचायत दोनो वर्षो से देख रहे है की बच्चे कीचड़ से पूरी तरह लत पत होकर जाते है ।
क्या यह बड़ा सवाल नही है
क्या पंचायत विभाग करोड़ों के काम पंचायत में करवा डालती है तो एक छोटी सी रोड कीचड़ से मुक्त नहीं कर सकती।।
देखना यह है की यह वीडियो चलने के बाद प्रशासन की आखों तक पहुंच पता है या अभी भी इंतजार करना पड़ेगा।।
आखिर यही है स्वर्णिम मध्यप्रदेश।।