
खनिज विभाग की बड़ी लापरवाही फर्जी अंक सूची लगाकर सिपाही ने की 43 वर्ष नौकरी
टीकमगढ़ जिले के खनिज विभाग में पदस्थ सिपाही कमला प्रसाद बिलथरिया 43 वर्षो से विभाग में 10वी क्लास की फर्जी मार्कशीट के जरिए शासकीय सेवा करता रहा 31 अगस्त को रिटायरमेंट भी होने वाला है मार्कशीट में न तो जन्म तारीख अंकित है और न ही 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी वर्ष की जानकारी…