
रात्रि के समय दो साल के बालक का छूटा परिजन से साथ, डायल-100 जवानों ने परिजन से मिलाया
जिला टीकमगढ़ थाना बड़ागांव के बाजार में एक दो साल का बालक मिला है, जो अपने परिजन से बिछड़ गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 31-08-2024 को रात्रि में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर डायल-112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक पंकज राम पुरिया…