11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला टीकमगढ़ में विभिन्न स्थानों पर विशेष योग शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम 🏞️ नजर बाग प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, कलेक्टर विवेक श्रोतीय, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
👉 कार्यक्रम की शुरुआत 📺 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के योग संदेशों के एलईडी प्रसारण से हुई, जिसे उपस्थित सभी जनों ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके उपरांत योग प्रशिक्षकों द्वारा 🧎 सूर्य नमस्कार, 🌬️ प्राणायाम सहित विविध योगाभ्यास कराए गए।
👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन की दैनिक दिनचर्या में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा को भी संतुलित करता है।
👉 🚔 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइन परिसर में भी विशेष योग सत्र आयोजित किए गए, जिनमें पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर माननीय विधायक जतारा हरिशंकर खटीक,भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ नवनीत कुमार धुर्वे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीएम लोकेंद्र कुमार सरल,नगर पालिका सीईओ ओमपाल सिंह भदौरिया,एसडीओपी राहुल कटरे,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान एवं कैलाश पटेल,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, महिलाएं, पुरुष, युवा एवं बच्चे सम्मिलित हुए।
🎯 जनसमूह की सक्रिय सहभागिता एवं अनुशासन ने इस योग दिवस आयोजन को प्रेरणास्पद व स्मरणीय बना दिया।
मनीष सोनी की रिपोर्ट