हिंदू युवा वाहिनी की जिला बैठक संपन्न

आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को हिंदू युवा वाहिनी टीकमगढ़ की जिला बैठक का आयोजन , डुमरऊ स्थित जिला कार्यालय पर किया गए। बैठक में हिंदू युवा वाहिनी टीकमगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें आगामी मार्च महीने में नगर टीकमगढ़ में प्रदेश बैठक करने पर सहमति जताई है, और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। एवं कार्यकारिणी विस्तार की रूपरेखा बनाई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 जनवरी को पुनः जिला बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला , एवं नगर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। एवं शीघ्र ही जिले की सभी तहसील ,नगर और ग्राम इकाइयों का गठन किया जाएगा।
इसके अलावा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धर्म ,संस्कृति, जल जंगल, जमीन ,जानवर और जनहित से जुड़े हुए सभी मामलों को संगठन के द्वारा उठाया जाएगा। चाहे अस्पताल की अव्यवस्थाएं हों, हमारे जंगलों की अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाना, नदियों तालाबों की सफाई, तालाबों के चारों और से अतिक्रमण हटवाना , शासकीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं , सहित हर एक मुद्दे पर संगठन कार्य करेगा।

हिंदू युवा वाहिनी टीकमगढ़ म प्र ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *