हर खाद व बीज विक्रेता अपनी दुकान पर रेट व स्टाक सूची करे चस्पा- कलेक्टर

कृषि कॉलेज टीकमगढ़ के छत्रसाल सभागार में माननीय कलेक्टर अवधेश शर्मा जी के साथ उपसंचालक कृषि विभाग अशोक शर्मा, उपसंचालक मत्स्य विभाग, उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ आर के जैन, कृषि अनुसंधान केंद्र प्रमुख डॉ बी एस किरार, कृषि कॉलेज के डीन डॉक्टर डी एस तोमर, उद्यानिकी विभाग उपसंचालक, कृषि विभाग वैज्ञानिक डॉ एसके सिंह, डॉक्टर आर .के. प्रजापति सभी खाद समिति प्रबंधक व सभी ग्राम सेवक की मौजूदगी में हुई जिसमें माननीय कलेक्टर महोदय ने कहा कि प्रशासन डीएपी खाद के बदले एन पी के खाद, नैनो डी ए पी यूरिया, नैनो यूरिया की उपलब्धता बढ़ा रहा है कृषि विभाग के अधिकारियों तथा के वी के अधिकारियों ने बताया की एन पी के का उपयोग किसान को ज्यादा करना चाहिए जिससे उपज में किसी तरह का नुकसान नहीं होता बल्कि उससे फायदा होता है डीएपी की उपलब्धता देश में कम हो रही है।एन पी के खाद का उपयोग उपयुक्त है। किसान अपनी समितियां से एन पी के, खाद का उठाव कर ले जिससे बोनी करने में किसी तरह की परेशानी ना हो तथा नकली खाद बेचने वाले व्यापारियों से सावधान रहे। इसके उपरांत सभी से उनके विभाग बार जानकारी ली इसके बाद भारतीय किसान संघ को सभी विभागों की समस्याएं बताने को कहा जिसमें भारतीय किसान संघ ने बाजार में अधिक मूल्य पर खाद बिक्री की बात रखी व कहा कि हर दुकान पर रेट सूची व स्टाक चस्पा हो जिस पर कलेक्टर महोदय ने कहा कि खाद निरीक्षक को कहा कि तुरंत रेट व स्टाक सूची चस्पा का नोटिस जारी करो, हर मंगलवार को ग्राम सेवक व पटवारी 12 से 3 ग्राम में ही मिलेंगे जहाँ किसान अपनी सभी समस्याएं हल करा सकेंगे, पशुपालन विभाग सभी पशुओं को टेग लगाए जिससे पशु पालक पर कानूनी कार्यवाही हो सके, सभी किसान अपने खसरा को आधार से लिंक अवश्य कराएं, पशु केसीसी पर 2 लाख तक लोन ले सकते हैं, मत्स्य विभाग ने मछली पालन करने की सलाह दी इसके बाद अलग से बैठकर माननीय कलेक्टर महोदय ने भारतीय किसान संघ की अन्य समस्याएं सुनीं व शीघ्र हल बाबत कहा कि आप मुझे व्यक्तिगत देते जाए मै हल करवाता जाऊंगा। बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि के साथ जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष लोधी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेंद्र सिंह घोष, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पाल, टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती मौजूद रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *