टीकमगढ़।आज टीकमगढ़ शहर में नागरिक सुरक्षा मंच टीकमगढ़ के बैनर तले पूरे नगर में नजरबाग प्रांगण से विभिन्न चौराहों से होते हुए गांधी चौराहे तक भारतीय सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए व भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें युवा साथी गण , विभिन्न सामाजिक ,सांस्कृतिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, मातृशक्ति एवं खेल संगठन, कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई व आम जनमानस शामिल हुए, मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्नल आरके सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, जिला संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, अमित नुना, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा,आशुतोष भट्ट, मनोज देवलिया, रोहित खटीक, अभिषेक खरे रानू, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, बलवीर जोशी,नरेश तिवारी, प्रफुल्ल द्विवेदी,लक्ष्मी गिरी, सुशीला राजपूत,पूनम अग्रवाल,विभा श्रीवास्तव, वंदना जायसवाल,रिंकी भदौरा, संध्या सोनी,गोपाल सिंह राय, बृज किशोर तिवारी, जीतू सेन विकास यादव जनमेजय तिवारी,ज्ञानेंद्र सिंह, मुकेश अहिरवार,संकल्प जैन,अजय सिंह गौर, अरविंद खटीक, सुमित उपाध्याय, सुरेश दोंदरिया, शुभम व्यास , हरीश अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि हमें सेना पर गर्व है , सेना ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए देश के सम्मान को बढाने का कार्य किया और देश के दुश्मनों का विनाश किया, कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश की एक बेटी ने देश का मान- सम्मान पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया, और दिखा दिया हमारे देश की बेटी किसी से कम नहीं। आज इसी सेना के जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
मनीष सोनी की रिपोर्ट