हनुमान की तरह सिंदूर लेकर विनाश कर रही भारतीय सेना*: – भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत

टीकमगढ़।भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने ने भारतीय सेना की हौसला अफजाई की। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने एक जोशीले और तीखे बयान में भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक आत्मबल की तुलना पवनपुत्र हनुमान से करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि, “पवनपुत्र हनुमान ने सिंदूर पहनकर पूरी लंका का विध्वंस कर दिया था, उसी तरह आज भारतीय सेना ने सिंदूर हाथ में लेकर पाकिस्तान पनप रहे आतंकवाद विनाश कर दिया है।”सरोज राजपूत ने आगे कहा, “तुमने हमें कलमा पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन हमने तुम्हारी छाती पर चढ़कर शिव तांडव सुना दिया। यह नया भारत है और अब कोई इस भारत पर उंगली उठाने की हिम्मत नहीं कर सकेगा।” देशभक्ति और भारत की सैन्य दृढ़ता को दर्शाते हुए कहा सरोज राजपूत का यह बयान देश की बदलती रणनीति और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *