हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 14/08/024 को थाना लिधौरा पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सुनरई मे एक नवविवाहिता महिला की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी है। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मृतका रजनी पत्नी फूलचंद पाल उम्र 24 साल का शव मृत अवस्था मे उसके घर की अटारी के फर्स पर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं थाना पर मर्ग सदर कायम कर जांच मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश -उपरोक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । मामला नव विवाहिता के मर्ग से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस जांच मे प्रथम दृष्टया पाया गया की मृतिका की मृत्यु स्वाभाविक न होकर आपराधिक कृत्यों के परिणामस्वरुप दहेज की मांग को लेकर मृतिका के पति फूलचंद्र पाल, मृतिका की सास , ससुर रमेश पाल के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना लिधौरा मे अप0क्र0 192/24 धारा 103(1), 80, 85, 3(5) बी0एन0एस0 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर आरपियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. फूलचंद्र पाल पुत्र रमेश पाल (पति)
  2. रमेश पाल (ससुर)
  3. मृतका की सास तरीका ए वारदात– मृतका के पति आरोपी फूलचंद ने पूछताछ पर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया ।

सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी लिधौरा निरीक्षक जी0एस0 वाजपेयी, एएसआई असलम खान, आर0 622 अंकुल, का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *