दमोह जिले के हटा विकासखंड की ग्राम पंचायत दमोतीपुरा के अंतर्गत आने वाले सूरजपुरा गांव से सिस्टम की लाचारी की तस्वीरे सामने आई है यंहा पर एक गर्भवती महिला शीला भील पति पूरन भील उम्र 35 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर जननी वाहन को बुलाया गया, लेकिन सूरजपुरा गांव की कच्ची सड़क में कीचड़ और पानी भरे होने से जननी वाहन गांव तक नही पँहुच सका. पायलट प्रहलाद यादव की मदद से मरीज गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर गांव से करीब 1 किलोमीटर का सफर तय करके मुख्यमार्ग तक पँहुचे जंहा से जननी वाहन के द्वारा हटा सिविल अस्पताल भेजा गया।समस्या के वीडियो भी सामने आए है, वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी अंचल के इस गांव में पक्की सड़क नही होने से समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
हटा में खाट पर स्वास्थ्य सिस्टम
