स्व.पन्नालाल नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2024 भिलाई़ के गोविन्द पाल को मिला

टीकमगढ़/ म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के दादाजी की स्मृति में मिलने वाला प्रतिष्ठित स्व. पन्नालाल नामदेव 11वीें स्मृति साहित्य सम्मान-2024 के लिए निर्णायक मंडल ने भिलाई, छत्तीसगढ़ के गोविन्द पाल जी को उनकी काव्य कृति ‘महज ये वाइरस नहीं’ के लिए चयनित किया है। जिसमें तहत उन्हें सम्मान राशि 1100रूपए,नगद ,सम्मान पत्र स्मृति चिह्न, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।


अब तक यह सम्मान नवीन खण्डेलवाल (इंदौर),डाॅ. रूखसाना सिद्दीकी (टीकमगढ़), गोपाल कौशल (नागदा), देवेन्द्र कुमार मिश्रा (छिन्दवाड़ा),डाॅ. गौरीशंकर उपाध्याय (झाँसी,उ.प्र.),डाॅ. राज गोस्वामी (दतिया), गोकुल सोनी (भोपाल), कुशलेन्द्र श्रीवास्तव (गाडरवाड़ा), चोबाराम बादल (उन्हेन,छत्तीसगढ़),डाॅ एम.एल. प्रभाकर (पृथ्वीपुऱ) एवं इस साल गोविन्द पाल (भिलाई़,छत्तीसगढ) को प्रदान किया गया।


इसी क्रम में स्व.रूपा बाई नामदेव 10वीं स्मृति साहित्य सम्मान-2024 शायर जनाब चाँद मोहम्मद आखिर’ (टीकमगढ़) को ग़ज़ल के क्षेत्र के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव नामदेव राना लिधौरी’ द्वारा संपादित जिले से प्रकाशित एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ के उन्नीसवंे अंक-2024 एवं यदुकुलनंदन खरे की कृति ‘अंधकूप’ का विमोचन किया गया।


राना लिधौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान समारोह अपूर्व होटल में आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से चयनित ख्यातिप्राप्त कवियों श्रोाताओं को बांधे रखा। प्रमुख रूप से गोविन्द पाल (भिलाई,छत्तीसगढ़),नसीम मुँहफट (झाँसी),गोविन्द सिंह गिडबाहा(मडाबरा,उ.प्र.), डाॅ.गणेश राय (दमोह), भगवान ंिसंह लोधी (हटा,दमोह), (छतरपुर),डाॅ. आर. बी. पटेल (छतरपुर) आमिल हबीबी (छतरपुर), लक्ष्मी प्रसाद गुप्त(ईसानगर), प्रमोद मिश्रा (बल्देवगढ़), श्री राम बिहारी सक्सेना (खरगापुर),रामानंद पाठक ‘नंद’(नैगुवा),मनोज तिवारी‘मनसिज’(बडामलेहरा),एम.एल.त्यागी (खरगापुर), डाॅ.एम.एस. श्रीवास्तव (पृथ्वीपुर), प्रमोद सारस्वत (छतरपुर),डाॅ डी.के.सोनी (बडामलेहरा), आशाराम वर्मा ‘नादान’(पृथ्वीपुर),राम सहाय राय (रामगढ़)यदकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़), आदि कवियों ने शानदान काव्य पाठ कर श्रोताओं को चार घंटे तक बाँधे रखा। संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने सभी कवियों को स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *