स्वस्थ समाज की परिकल्पना का भारत ही सरकार की पहली प्राथमिकता है – डॉ वीरेंद्र कुमार

टीकमगढ़। आज केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने जन चौपाल में आयुष्मान भारत हितग्राहियों से संवाद किया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज स्थानीय राजेंद्र पार्क में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने आयुष्मान भारत लाभार्थियों से जन संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और उनसे संवाद करते हुए विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी, मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण करवाया। इस दौरान वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, एडिशनल एसपी सीताराम सत्या, नगर पालिका सीएमओ ओमप्रकाश भदोरिया, पीके महोर, सौरभ तिवारी, अरविंद खटीक, वीरेंद्र परमार, सचिन खटीक ,सुरेश दोंदरिया, गिन्नी यादव, हबीब राइन,स्वप्निल तिवारी सहित बड़ी संख्या में आयुष्मान भारत हितग्राही उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज गरीब व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज से बेहतर इलाज मुहैया बड़े से बड़े अस्पताल में संभव हुआ है, आज भारत सरकार, मोदी सरकार में विभिन्न योजनाएं चलाकर गरीब- वंचित तबके के व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है , घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है, पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचा है, लोगों से संवाद से पता चलता है कि यही योजना जमीनी स्तर पर लोगों के लिए वरदान साबित हुई, गरीब दैनिक मजदूरी करने वाला व्यक्ति बड़े अस्पताल का खर्च वहन नहीं कर पाता है इसलिए यह योजना के माध्यम से वह भी अपना स्वस्थ्य जीवन निर्वाह कर सकता है, स्वस्थ समाज की परिकल्पना का भारत ही सरकार की पहली प्राथमिकता है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *