प्रधानमंत्री के आह्वान पर और जिला कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में जन अभियान परिषद द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन जिला समन्वयक डॉ. सुनील कटियार और कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार सोनी द्वारा किया गया।
नवांकुर संस्था पुण्यभूमि समाज सेवा समिति खरगापुर और नगर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरगापुर खेरा, टीला धर्मपुरा के संयुक्त प्रयास से श्री हरिदास मंदिर, खरगापुर पर स्वच्छता कार्यक्रम और स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ। हनुमान मंदिर से बाजार तक निकली इस रैली में चंदू कोरी, सुरेंद्र चढ़ार, द्वारका प्रसाद तिवारी, राजेंद्र तिवारी, उपेंद्र सिंह पायक, साकिर खान, गोलू मिश्रा, नारद असाटी, अरविंद असाटी और अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।
रैली के पश्चात पूरे नगर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी समिति सदस्यों और नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई के महत्व को समझाते हुए क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
अभियान के अंत में मनीष कुमार सोनी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन से न केवल हमारे वातावरण की सफाई होती है, बल्कि लोगों में जागरूकता भी फैलती है। स्वच्छता को आदत बनाकर ही हम एक स्वस्थ और सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं।
मनीष सोनी की रिपोर्ट