खबर जनपद पंचायत चितरंगी से है जहाँ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान चितरंगी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर पिका थान की गतिविधियां संपन्न की गई।
उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार चितरंगी एव प्रभारी सीईओ ऋषि नारायण सिंह व ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन लक्ष्मीकांत पांडेय,जनपद पंचायत चितरंगी के कर्मचारी गण,आपरेटर, समाजसेवी, आमजन मेंगा इवेंट पिका थान की गतिविधियों में मौजूद रहे।
विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक क्विंटल रिसायक्लिन केलिए भेजा जाएगा। वहीं सभी नागरिकों से अपील करते हुए प्लास्टिक यूज न करने का संकल्प लिया गया। सामूहिक जन भागीदारी के माध्यम से कचरा संग्रह किया गया।चितरंगी विकासखंड अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों में मेगाइवेंट पिका थान सफल कार्यक्रम किया गया।
सिंगरौली/सीधी से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट