ग्रामीणों ने दी हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना,
लकड़ी के सहारे मृतक मगर को लाया गया किनारे,
हत्या की जताई जा रही आशंका,
विभाग के अधिकारी कर्मचारी मामले को छुपा रहे मीडिया कर्मियों से,
सभी अधिकारी कर्मचारियों के भरोसे रहते हैं जिससे कर्मचारी मनमानी करते रहते है और कभी क्षेत्र का भ्रमण नही करते हैं रहते हैं नदारत ।
स्थानीय कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध।
मृतक मगर को नदी से निकलने का वीडियो आया सामने,
सोन घड़ियाल अभ्यारण अंतर्गत लिलवार गांव का है पूरा मामला…
सिंगरौली/सीधी से सिहावल रिपोर्टर भैया साहब सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट