सोन नदी जोगदहा पुल न्यूज़ अपडेट युवक एवं युवती के नाम गांव का चल पाता जानिए…
सीधी सिहावल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत प्रवाहित होने वाली सोन नदी बहरी अमिलिया जोगदहा पुल से युवक एवं युवती दोनों एक साथ पुल के नीचे लगाई, पानी का भराव एवं तेज बहाव होने की वजह से दोनों की बह जाने की आशंका जताई जा रही है मौके स्थल पर अमिलिया एवं बहरी मौजूद, अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए बचाव दल को बुलाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। वही है घटना लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है।
युवक एवं युवती का नाम इस प्रकार जानिए आप भी
लड़का:- बृजेश सेन पिता मुन्नीलाल सेन उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी का ग्राम मड़वा शिवपुरवा थाना कोतवाली अंतर्गत का रहने वाला है।
लड़की:- अंजू सेन पिता वृहस्पति सेन उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी जमुई थाना अमिलिया का होना बताया गया। आगे की जांच कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है क्या कारण था क्यों दोनों लोग एक साथ नदी में चलांग लगाईं जांच विवेचना के बाद ही इसकी जानकारी आप तक हम पहुंचाएंगे तब तक के लिए बन रहें…
आई एन 7 न्यूज़ चैनल के साथ। नेस्ट अपडेट कुछ समय में आगे ।
सिंगरौली सीधी सिहावल से भैया साहब सिंह के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट