सेना के शौर्य पर हम सबको गर्व है – सरोज राजपूत

टीकमगढ़। भारतीय नागरिक सुरक्षा मंच टीकमगढ़ के बैनर तले विधानसभा स्तरीय कल शाम 4:30 बजे नजर बाग प्रांगण से भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए व भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकल जा रही है जिसमें युवा साथीगण, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक ,व्यापारिक, शैक्षणिक, मातृशक्ति एवं खेल संगठन व आम जनमानस शामिल होंगे। इसी तरह आगामी दिनों में खरगापुर व जतारा विधानसभा में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, महामंत्री आशुतोष भट्ट, मनोज देवालिया, अभिषेक खरे रानू, राहुल तिवारी,रीतेश भदौरा,इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, किशन पटेरिया, विभा श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल,शोभरन कुशवाहा व कमलेश पाल आदि भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सभी अतिथियों को भाजपा पट्टीका पहनाकर स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन व होलकर जयंती कार्यक्रम संयोजक आशुतोष भट्ट व आभार ज्ञानेंद्र सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर 21 मई से 31 मई तक भव्य रूप में मनाने , काव्य गोष्ठी, विभिन्न संगठनों संग वार्ता , एनजीओ संग बैठकें एवं कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम होंगे जो जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है , हमें उन जांबाज महिला ऑफीसरों पर भी गर्व है जिन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों का रक्त बहाकर उनके धर की खुशीयां छीन लेने वाले आतंकियों के घर में घुसकर उनका विनाश किया, हम सबको सेना के शौर्य सम्मान में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होना है इसमें महिलाओं की भागीदारी भी रहेगी। वहीं सरोज राजपूत ने कहा कि भाजपा द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती 21 मई से 31 मई तक मनाई जाएगी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक होंगे साथ ही इसमें प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिससे मंडल स्तर कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हों। बैठक में विकास यादव,जनमेजय तिवारी, प्रफुल्ल द्विवेदी, रामगोपाल चौरसिया, नरेश तिवारी, पुष्पा यादव,रामा रजक, संध्या सोनी, पवन संज्ञा, मनीष श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह, संकल्प जैन, शक्ति दोदरिंया,हरीश अहिरवार, सुनील रैकवार, अमित जैन, नंदकिशोर चौरसिया, संदीप पटेरिया, रामनरेश यादव, शिवचरण उटमालिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *