सीधी–सिहावल संगीत सम्मेलन सम्पन्न

जगदम्बा रानी कुमारी धाम लौआ सीधी मध्यप्रदेश के मंदिर प्रांगण में नव सृजन साहित्य एवं कला सम्बर्धन समिति द्वारा आयोजित संगीत सम्मेलन शरद पूर्णिमा में 16.10.2024 बुधवार को सायं 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक चला। सर्व प्रथम जगदम्बा रानी कुमारी जी, पार्वती माता, राम दरबार, नीलकंठ महादेव, वीर बजरंग बली जी, गणेश भगवान एवं माँ वीणा वादिनी का सामूहिक पूजन अर्चन किया गया।
तत्पश्चात् समर्पित जगदम्बा भक्त गिरिजा देवी जी द्विवेदी भनमारी की अध्यक्षता में संगीत सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री वाचस्पति जी गौतम ‘मयंक’ मंच संचालक नव सृजन ने किया। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले कलाकार भक्तों में सर्वश्री पंडित महेश जी द्विवेदी संगीत प्रभारी नव सृजन, श्याम बिहारी जी पाण्डेय गोड़ाही, राजीव जी द्विवेदी भनमारी प्रचार प्रभारी नव सृजन, समुझ लाल जी भितरी गजरही, गोपाल जी साकेत कोषाध्यक्ष नव सृजन, सुरेश प्रसाद जी दीक्षित डढ़िया परसवार, छठिलाल जी तिवारी बंदैला कार्यक्रम प्रभारी नव सृजन, जगदीश सिंह जी कौशिक उपनी, नर्मदा प्रसाद जी साहू मोड़िका एवं गोविन्द दास जी विश्वकर्मा लौआ कुल दस गायकों ने अपनी आकर्षक, ज्ञानवर्धक एवं मधुर संगीत प्रस्तुतियों से सभी श्रोता भक्तों का मन मोह लिया। संगतकार भक्तों में हारमोनियम पर श्री राजीव जी द्विवेदी, ढोलक पर श्री गोपाल जी साकेत, ज्ञानेश्वर जी गौतम मौहार, ज्ञानेंद्र सिंह जी उपनी एवं श्याम बिहारी जी पाण्डेय गोड़ाही, मंजीरे पर श्री ललन कुमार जी तिवारी चोराही एवं सुरेश प्रसाद जी दीक्षित डढ़िया परसवार ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
मंच सज्जा सर्वश्री गोपाल जी साकेत बंदैला एवं देवेन्द्र कुमार जी तिवारी झगरहा, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था सर्वश्री रमेश जी कोल बुल्लू बंदैला एवं देवेन्द्र कुमार जी तिवारी बंदैला, अतिथि सत्कार श्री प्रदीप कुमार जी तिवारी बंदैला एवं देवेन्द्र कुमार जी तिवारी बंदैला झगरहा, रिकॉर्डिंग एवं फोटोग्राफी श्री ओम प्रकाश जी पाठक पतुलखी द्वारा किया गया। प्रसाद की व्यवस्था सर्वश्री देवेन्द्र कुमार जी तिवारी पप्पू झगरहा एवं मनोज कुमार जी तिवारी लौआ द्वारा की गई।
तत्पश्चात सभाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी गायक वादक कलाकार एवं कला प्रेमी श्रोता भक्तों का स्वागत, वन्दन एवं अभिनंदन किया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की गई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए समस्त आगन्तुक महानुभावों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख श्रोता भक्तों में सर्वश्री संतोष जी तिवारी बंदैला, द्रिगेन्द्र सिंह जी उपनी, मुद्रिका प्रसाद जी दीक्षित बंदैला, विनायक प्रसाद जी तिवारी बंदैला, राम मनोहर जी सोनी लौआ, शिव शंकर जी शर्मा बंदैला सचिव नव सृजन, हीरा लाल जी यादव पतुलखी, धनपति जी प्रजापति बंदैला पूर्व सरपंच लौआ, गंगा धर जी द्विवेदी पतुलखी, मानिक लाल जायसवाल डोल, राम निहोर जी लौआ,शिव कुमार जी विश्वकर्मा ‘कुमारे’ बंदैला, विनय कुमार जी तिवारी लौआ, पप्पू विनोद जी साकेत बंदैला, मुकेश कुमार जी शर्मा लौआ एवं अन्य साथी भक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी हुए।
प्रत्येक सायं कालीन अमावस्या में कवि सम्मेलन एवं प्रत्येक सायं कालीन पूर्णिमा में संगीत सम्मेलन का आयोजन नव सृजन साहित्य एवं कला सम्बर्धन समिति लौआ सीधी मध्यप्रदेश (पंजीयन क्रमांक- 05/25/02/ 13034/16, दिनांक- 27 मई 2016, यूनियन बैंक शाखा मायापुर, खाता क्रमांक- 48340 20102 31725, IFSC Code- UBIN0 548341) द्वारा किया जाता है। कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु समस्त साहित्यकार, कलाकार, साहित्य एवं कला प्रेमी भक्त सादर आमंत्रित हैं, अपनी उपस्थिति एवं सामर्थ्यानुसार सहयोग कर यश एवं पुण्य के भागी बनें।
यह खुला मंच है, सभी कवि साहित्यकार, गायक वादक कलाकार भक्त प्रस्तुति हेतु सादर आमंत्रित हैं। नि:संकोच अपना नाम सूचीबद्ध कराकर जगदम्बा रानी कुमारी जी के दरबार में प्रस्तुति दें।
अागामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-
कवि सम्मेलन- प्रत्येक सायं कालीन अमावस्या में
31.10.2024 गुरुवार दीपावली
30.11.2024 श्राद्ध अमावस्या
संगीत सम्मेलन- प्रत्येक सायं कालीन पूर्णिमा में
15.11.2024 शुक्रवार त्रिपुरारी पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती
14.12.2024 शनिवार भ. दत्त अवतरण पूर्णिमा
उपरोक्त सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में सायं 06 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होंगे।
नव सृजन.
सीधी/सिंगरौली से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *