अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में
ज़िला अदब गोशा, टीकमगढ़ द्वारा सिलसिला के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चतुर्भुज पाठक को समर्पित व्याख्यान एवं रचनापाठ
रविवार, 20 अक्टूबर, 2024को नगर भवन पैलेस, टीकमगढ़ में समय ठीक : दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशिष्ट आमंत्रित वक्ता एवं शायर :
शबीह हाशमी होंगे एवं आमंत्रित स्थानीय वक्ता एवं शायर शिरकत करेंगे।
मीडिया प्रभारी राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि सिलसिला प्रोग्राम में प्रमुख रूप से वक्ता : गीतिका वेदिका
(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चतुर्भुज पाठक व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगी एवं मशहूर शायरों में मोहम्मद अख़लाक़,उमाशंकर मिश्र,वफ़ा शैदा,साबिरा सिद्दीक़ी,इक़बाल फ़िज़ा, शिवचरण उटमालिया,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,इमरान जतारवी,,अनवर साहिल, बशीर फ़राज, जाबिर गुल ,सलीम खान सलीम, रविन्द्र यादव, शकील खान शकील आदि अपनी शायरी से महफ़िल में चार चांद लगायेंगे ज़िला समन्वयक : चाँद मोहम्मद ‘आख़िर’ एवं डॉ. नुसरत मेहदी निदेशक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने आम नागरिकों एवं शायरी सुनने वालों से कार्यक्रम में आने की गुजारिश की है।
प्रेषक:-
डॉ. नुसरत मेहदी
निदेशक
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी
एवं
चांद मोहम्मद ‘आख़िर ‘
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’